हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व हुसैनाबाद के एसडीओ उदयकांत पाठक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एसडीओ ने बुधवार को विधायक श्री मेहता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये थे. आरोप में कहा गया था कि विधायक के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उनके विधायक बनने के बाद अराजकता की स्थिति कायम हो गयी है. विधायक समर्थक योजनाओं में दो प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को विधायक श्री मेहता ने कहा है कि एसडीओ भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं. धनबाद में भ्रष्टाचार के कारण एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. 22 करोड़ के घोटाले के आरोपी हैं. ऐसे आचरण के व्यक्ति को यह नैतिक अधिकार नहीं है कि वह किसी के खिलाफ आरोप लगाये. श्री मेहता ने कहा कि वह जनता के लिए संघर्ष करते हैं. जनता के सवालों को लेकर संघर्ष करने में भले ही कुछ मामले दर्ज हुए है, लेकिन उनका आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. एसडीओ उनके खिलाफ जो आरोप लगा रहे हैं, उसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें. उनके खिलाफ लगा आरोप यदि सही निकलेगा, तो वह विधायकी छोड़ने के लिए तैयार हैं. हुसैनाबाद एसडीओ ईमानदार होने का पाखंड रच रहे हैं. जब उनका पोल खुल रहा है, तो ध्यान भटकाने के लिए आरोप लगा रहे हैं.
BREAKING NEWS
एसडीओ की चुनौती स्वीकार : विधायक
हरिहरगंज(पलामू). हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता व हुसैनाबाद के एसडीओ उदयकांत पाठक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एसडीओ ने बुधवार को विधायक श्री मेहता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाये थे. आरोप में कहा गया था कि विधायक के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं. उनके विधायक बनने के बाद अराजकता की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement