सतबरवा(पलामू). एनएच-75 पर दुबियाखांड़ के समीप दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल वृजबिहारी गुप्ता व एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. राहगीरों के मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया.
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर वृजबिहारी गुप्ता सतबरवा से मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे, वह हरिहरगंज के रहने वाले हैं. घायलों को अस्पताल भेजवाने में झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिन्हा, सतीश सिंह, बेतला के अखबार विक्रेता विक्रम कुमार ने सक्रियता दिखायी.