डीआरडीए में डीसी की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षणफोटो-सैकत नेट से : बैठक में डीसी ने कई निर्देश दियेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर सोमवार को डीआरडीए सभागार में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने की. बैठक में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन ससमय हो, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी दिशा-निर्देश के आलोक में कार्य करने को कहा. बैठक में दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया. पहले सत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जानकारी दी गयी. बताया गया कि इसमें कौन-कौन सी प्रक्रिया अपनायी जानी है. दूसरे सत्र में तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गयी है कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार कराना है. बैठक में डीसी श्री निवासन ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसलिए जो भी समय निर्धारित है, उसके अनुरूप कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. बैठक में एसडीओ अरुण एक्का, उदयकांत पाठक, जिला पंचायती पदाधिकारी शांति पांडेय, बीडीओ मनोज तिवारी, सोमनाथ बनर्जी, राजेश एक्का सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
डीआरडीए में डीसी की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षणफोटो-सैकत नेट से : बैठक में डीसी ने कई निर्देश दियेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर सोमवार को डीआरडीए सभागार में बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने की. बैठक में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन ससमय हो, इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement