मेदिनीनगर : झाविमो के विश्रमपुर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह व उनके बड़े भाई अजीत सिंह की हत्या पर झाविमो ने शोक व्यक्त किया. गुरुवार को पांकी रोड स्थित झाविमो जिला कार्यालय में शोकसभा हुई.
गढ़वा विधायक सह झाविमो पलामू प्रभारी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि जिले में पुलिस–प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. हत्या के चार दिन के बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. श्री तिवारी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो झाविमो आंदोलन करेगा.
ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व कधवन के होटल संचालक ने गोली मार दोनों की हत्या कर दी थी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा ने की. मौके पर वरीय नेता तारकेश्वर आजाद, कर्नल संजय सिंह, आलोक चौरसिया, जिप सदस्य रामलव प्रसाद, भीष्म चौरसिया, अमित अग्रवाल, शीला श्रीवास्तव, कुमार गौरव, पप्पू मिश्र, राजेश्वर शर्मा, गोविंद सिंह, अनिल मिस्त्री, राजेंद्र चौधरी आदि थे.