छतरपुर (पलामू) : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) ने छतरपुर थाना क्षेत्र के कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर माओवादियों को निर्देष लोगों की हत्या पर रोक लगाने की बात कही है.
लठेया, बभंडी, बोठा सहित कई गांवों में पोस्टर चिपकाया गया है. इसमें लिखा गया है कि माओवादियों द्वारा सुल्तानी के अजय सिंह, सिंगरा के दिवेश सिंह व बारा के विजय यादव को माओवादियों ने टीएसपीसी का समर्थक बता कर हत्या कर दी. जनता माओवादियों के खिलाफ गोलबंद होकर संघर्ष करें.
पोस्टर में कहा गया है कि यदि माओवादियों द्वारा इस पर रोक नहीं लगाया गया, तो उसके द्वारा भी फौजी कार्रवाई होगी. पोस्टर जारी करनेवाले में चतरा, पलामू सीमांत के जोनल कमेटी का नाम शामिल है.