हुसैनाबाद (पलामू) : देवरी कला के नौशबा खातून की हत्या के विरोध में सड़क जाम करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि 85 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
नामजद आरोपियों में युवा झाविमो के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह उर्फ बबलू, सैय्यद शकी रिजवी, संदीप ठाकुर, शहनवाज अंसारी, राजेश्वर यादव, धर्मेद्र सिंह आदि के नाम शामिल हैं. मामला हुसैनाबाद थाना में दर्ज किया गया है. मालूम हो कि मंगलवार को हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जेपी चौक जाम किया था.
इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था, जिसमें लोग जख्मी भी हुए थे. देवरी कला की नौशबा खातुन अपने पति परवेज आलम के साथ मोटरसाइकिल से रात में वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के विरोध में सोमवार की रात ग्रामीणों ने देवरी ओपी को घेरा था.
इस बीच देवरी ओपी में नौशबा खातुन हत्या के मामले में उसके पति परवेज आलम के बयान के आधार पर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.