23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी का प्रभाव वाला क्षेत्र!

मेदिनीनगर : सतबरवा का बकोरिया और भलुवाही गांव जेजेएमपी का प्रभाव वाला क्षेत्र बताया जाता है. लेकिन हाल के दिनों में इस इलाके में माओवादियों की सक्रियता बढ़ी थी. यही कारण है कि पिछले बुधवार को लातेहार और पलामू कीसीमा पर स्थित रांकी कला पंचायत के मोहनाटांड़ में जेजेएमपी व टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई […]

मेदिनीनगर : सतबरवा का बकोरिया और भलुवाही गांव जेजेएमपी का प्रभाव वाला क्षेत्र बताया जाता है. लेकिन हाल के दिनों में इस इलाके में माओवादियों की सक्रियता बढ़ी थी. यही कारण है कि पिछले बुधवार को लातेहार और पलामू कीसीमा पर स्थित रांकी कला पंचायत के मोहनाटांड़ में जेजेएमपी व टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जेजेएमपी के एक उग्रवादी के मारे जाने की बात हुई थी. कहा जाता है कि इसके बाद से ही जेजेएमपी के उग्रवादी बदला लेने के फिराक में थे.
इसलिए यह चर्चा उठ रही है कि सोमवार की रात जो हुआ, वह बदला का रूप तो नहीं था? यद्यपि इसके बारे में कोई भी खुल कर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. लातेहार के मनिका से सटे सतबरवा के इलाके में वैसे संगठनों का प्रभाव है, जो पहले माओवादी में थे, लेकिन उससे टूट कर जब नये संगठन बने तो उनलोगों ने इस इलाके को अपने प्रभाव क्षेत्र के रूप में इस्तेमाल किया है. सूत्रों की मानें, तो अब ऐसे इलाकों पर माओवादी अपना प्रभाव जमाना चाह रहे हैं, यही कारण है कि वर्चस्व की लड़ाई तेज हुई है. कहा यह भी जा रहा है कि घटना की रात जेजेएमपी का दस्ता भी बगल के भलुवाही गांव में ही रुका था. जो चर्चा है, उसमें कितनी सच्चई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन कई तरह की बात चर्चा में है.
बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो, इस घटना से उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. इस सफलता का असर पुलिस के मनोबल पर अवश्य ही पड़ेगा. पारा शिक्षक उदय यादव के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह माओवादियों के डर से मनिका में रह रहा था और वह फिर माओवादियों के दस्ते के साथ कैसे चला गया, यह भी एक बड़ा सवाल है. यदि चर्चा पर यकीन किया जाये, तो माओवादी विरोधी व्यक्ति कैसे माओवादी दस्ते के साथ था, यह बड़ा सवाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें