गारू : गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद पंचायत के दलदलिया गांव निवासी शंकर उरांव (48 वर्ष) की हत्या कुल्हाड़ी से मार कर कर दी गयी. वह शुक्रवार को मवेशी चराने जंगल गया था.
शनिवार को ग्रामीणों ने शंकर का शव बेल मोड़ से थोड़ी दूर पर कोयल नदी में एक पत्थर से फंसा हुआ देखा. वहां मृतक का चप्पल व खून से सना कुल्हाड़ी भी पाया गया. हत्या का कारण आपसी रंजिश बतायी जाती है. शंकर उरांव की पत्नी व बच्चे नहीं थे. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजय सिंह ने शव लाने के लिए दलदलिया पुलिस को भेजा है.
घटनास्थल गारू से 18 किमी दूर है. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दलदलिया निवासी भुनेश्वर भगत को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार : लातेहार
लातेहार पुलिस ने गढ़वा जिला के मझिआंव गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी विपिन पांडेय को गिरफ्तार कर गढ़वा पुलिस को सौंप दिया है. ज्ञात हो कि एक माह पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी.