23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो जायेगा…भाजपा शासन में जनता को बुनियादी सुविधा भी नहीं : राजेंद्र

फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरबिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू ने की. उन्होंने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. यही वजह है कि जनता […]

फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरबिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा ने सोमवार को कचहरी परिसर में धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू ने की. उन्होंने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार को जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. यही वजह है कि जनता क ो बुनियादी सुविधा तक नहीं मिल पा रही है. बात चाहे पानी की हो या बिजली की. पूरे झारखंड में इसका अभाव है. स्वास्थ्य व शिक्षा की हालत लचर हो गयी है. व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए झामुमो आंदोलन चला रहा है. अख्तर जमां ने कहा कि सरकार व प्रशासन में बैठे लोग सरकारी खजाना लूटने में लगे हैं. पलामू प्रमंडल में पेयजल संकट गहरा गया है. जल संरक्षण के लिए उपाय नहीं किये जा रहे हैं. जहां 500 फीट बोरिंग कराने के बाद भी पानी नहीं निकल रहा है, वहां 25-30 फीट का कुआं खोद कर राशि की बंदरबांट की जा रही है. शहर में दर्जनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चल रहे हैं, इस पर प्रशासन रोक नहीं लगा रहा है. सरकारी स्कूल की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. संचालन सचिव मनउवर जमां ने किया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. धरना में एकबाल अहमद, राजमुनी मेहता, सुनील ओझा, संजय सिंह, वशिष्ठ सिंह, बबलू सिंह, नेहाल असगर, वीरेंद्र पासवान, कमाल खान, गोपाल सिन्हा, अनवर हुसैन अंसारी, सुमंत मिश्रा, संतोष गुप्ता, एनामुल हक, कृष्णा ठाकुर, सुमित कुमार, शेखर प्रसाद, राजेश सिन्हा, कोमल देवी आदि मौजूद थे. मौके पर राष्ट्रवादी जनता दल को छोड़ कर संतोष शर्मा झामुमो में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें