मेदिनीनगर. याज्ञवलक्य शुक्ला को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झारखंड का संगठन मंत्री बनाया गया है. 26-29 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में श्री शुक्ला को यह जिम्मेवारी दी गयी. राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेडकर ने इसकी घोषणा की. श्री शुक्ला को संगठन मंत्री बनाये जाने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. परिषद के लोगों का कहना है कि श्री शुक्ला शुरू से ही आरएसएस के सदस्य रहे हैं. छात्र जीवन में संघ की छात्र इकाई,अभाविप में कई पदों पर रहे. रांची विवि के छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष चुने गये थे. वर्ष 2009 से परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे. बधाई देने वालों में प्रदेश सह मंत्री प्रिंस पांडेय,नगर मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय, विश्वविद्यालय संयोजक ज्योति पांडेय, विनीत पांडेय, रोहित लाल, रुपेश उपाध्याय, अमित द्विवेदी, शमशेर सिंह, अनिकेत शुक्ला, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र विश्वकर्मा आदि शामिल है. इधर अभाविप की सतबरवा इकाई के सदस्यों ने भी बधाई दी है. इसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास तिवारी, भोला प्रसाद, गुड्डू सिंह, मुकेश कुमार, रोहित, अरविंद सिंह, शिवपूजन सिंह, अनूप, सुधीर, पंकज का नाम शामिल है.
BREAKING NEWS
प्रदेश संगठन मंत्री बनाये जाने पर बधाई
मेदिनीनगर. याज्ञवलक्य शुक्ला को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की झारखंड का संगठन मंत्री बनाया गया है. 26-29 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में श्री शुक्ला को यह जिम्मेवारी दी गयी. राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेडकर ने इसकी घोषणा की. श्री शुक्ला को संगठन मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement