पांडु : उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने पांडु थाना क्षेत्र के कई जगहों पर पोस्टर साटा है. पोस्टर में कहा गया है कि वीर शहीद कामरेड अमरेश पाल के अधूरे सपने को पूरा किया जायेगा.
पोस्टर में लोगों से माओवादियों के खिलाफ गोलबंद होने की अपील की गयी है. साथ ही माओवादियों को निदरेष लोगों की हत्या पर रोक लगाने की बात कही है. पोस्टर करमडीह गेट, रामलीला चौक, कन्या मध्य विद्यालय, कजरूकला, बाजार, महुगांवा, पंचायत सचिवालय सहित कई जगहों पर साटा गया है.