हाई स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा अब भी दूर
मेदिनीनगर : कंप्यूटर शिक्षा आज की जरूरत है. कहा जाता है कि पढ़ने के बाद भी आप यदि कंप्यूटर हैंडल करना नहीं जानते हैं, तो आज की शिक्षा अधूरी है. सरकारी हाई स्कूलों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा मिले, इसके लिए विद्यालयों में कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है.
लेकिन जिले के विभिन्न विद्यालयों से जब रिपोर्ट ली गयी, तो उसका फलाफल यही था कि पलामू के हाई स्कू लों में जो कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया है वह विद्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं. या सीधे शब्दो में कहें, तो पलामू में कंप्यूटर शिक्षा फेल हो चुकी है. प्रस्तुत है एक रिपोर्ट.