18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी बंद रहा असरदार

मेदिनीनगर. माओवादी बंदी के दूसरे दिन भी पलामू में व्यापक असर देखा गया. बंद का असर सरकारी कार्यालयों पर भी पडा. एनएच-75 पर स्थित पड़वा स्टेट बैंक शाखा दूसरे दिन भी बंद रहा. बैंक बंद होने के कारण आमजनों को काफी परेशानी हुई. क्योंकि अभी लगन का मौसम चल रहा है, शादी विवाह में जाने […]

मेदिनीनगर. माओवादी बंदी के दूसरे दिन भी पलामू में व्यापक असर देखा गया. बंद का असर सरकारी कार्यालयों पर भी पडा. एनएच-75 पर स्थित पड़वा स्टेट बैंक शाखा दूसरे दिन भी बंद रहा. बैंक बंद होने के कारण आमजनों को काफी परेशानी हुई. क्योंकि अभी लगन का मौसम चल रहा है, शादी विवाह में जाने के लिए लोगों को पैसे की जरूरत होती है. ऐसे में बैंक भी बंद है और एटीएम भी. इससे आमजनों को काफी परेशानी हुई. लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहा. क्योंकि सोमवार व मंगलवार को माओवादी की बंदी थी, रविवार को छुट्टी थी. इससे लोग परेशान हैं. मेदिनीनगर से विभिन्न मार्गों के लिए खुलने वाले 110 बसें नहीं खुली. छोटी वाहनों का भी परिचालन आम दिनों से कम हुए. वाहनों के परिचालन नहीं होने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लगन के मौसम में लोगों को परेशानी हुई. वहीं एनएच-75 पर पुलिस गश्त करती दिखी. पांकी,नौडीहा,छतरपुर,पांडू,विश्रामपुर,हरिहरगंज आदि इलाकों में भी बंद का व्यापक असर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें