मामला : देवताही व कउवल गांव के नौ घरों में डकैतीछतरपुर(पलामू). छतरपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. मंगलवार की रात देवताही व कउवल गांव के नौ घरों में डकैतों ने डाला. इसके पहले छतरपुर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े मां के सामने बेटे की हत्या हुई थी, जब वह चेगौनाधाम से नयी मोटरसाइकिल की पूजा करा कर अपने मां के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था. सुल्तानी घाटी में भी लूट की घटना हुई. लूट,हत्या,चोरी व डकैती जैसे अपराध की घटना में वृद्धि हुई है. लेकिन अपराध पर अंकुश लगे, इसके लिए स्थानीय पुलिस द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में लोगों में मन में असुरक्षा की भावना बढ़ी है. लोगों के मन में यह डर बैठा है कि न जाने कब क्या हो जाये. यदि पिछले दिनों घटी-घटनाओं पर एक नजर डाली जाये तो स्थिति का पता चलता है.क्या कहते हैं क्राइम का ग्राफ12 मार्च को खेंदरा के लरमीघाटी में राजू पासवान की हत्या व बाइक की लूट26 मार्च को नासो में रीना देवी की हत्या30 मार्च को करमा चेरांइ में नौडीहा के सत्येंद्र भुइयां की हत्या19 अप्रैल को देवगन मोड़ के पास भुसरवा के पिंटू यादव व राजू यादव पर गोली चालन20 अप्रैल को खजूरी में ललिता देवी की हत्या व पलवा में मुन्नी पाल की हत्याचार मई को चेगौना धाम के पास ट्रक व चालक से 36 हजार रुपये की लूटनौ मई को रबदा में किरानी भुइयां की हत्या
BREAKING NEWS
घटनाएं बेशुमार, उपलब्ध सिफर
मामला : देवताही व कउवल गांव के नौ घरों में डकैतीछतरपुर(पलामू). छतरपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. मंगलवार की रात देवताही व कउवल गांव के नौ घरों में डकैतों ने डाला. इसके पहले छतरपुर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े मां के सामने बेटे की हत्या हुई थी, जब वह चेगौनाधाम से नयी मोटरसाइकिल की पूजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement