मामला विवि वेबसाइट हैक करने का प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वेबसाइट हैक करने के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. प्राथमिकी जेलहाता रोड स्थित पार्थ सोल्यूशन के निदेशक नवीन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि शहर थाना प्रभारी व्यास राम ने की है.
मालूम हो कि तीन मई को विश्वविद्यालय का वेबसाइट हैक कर लिया गया था और उसे लॉग इन करने पर यह संदेश मिलता था कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के अवैध कारनामों के कारण वेबसाइट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के फेसबुक एकाउंट पर भी कुलपति की अश्लील तसवीर डाल दी गयी थी. कुलसचिव डॉ अमर सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेश के आलोक में शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. क्योंकि यह मामला काफी गंभीर था.
इस मामले में नवीन अग्रवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौरतलब है कि वेबसाइट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया था. लोगों का कहना था कि मामला गंभीर है, इसलिए वेबसाइट संचालक पर मामला दर्ज होना चाहिए.