17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में हुई मौत, रोडजाम

लेस्लीगंज(पलामू) : सड़क दुर्घटना में जामुनडीह के मंटू तिवारी की मौत हो गयी. इस दुर्घटना के विरोध में शनिवार को पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर कुंदरी चेकनाका के समीप सैकड़ों ग्रामीणों ने मंटू तिवारी के शव के साथ रोड जाम कर दिया. इसका नेतृत्व पांकी के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने किया. जाम सुबह आठ बजे […]

लेस्लीगंज(पलामू) : सड़क दुर्घटना में जामुनडीह के मंटू तिवारी की मौत हो गयी. इस दुर्घटना के विरोध में शनिवार को पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर कुंदरी चेकनाका के समीप सैकड़ों ग्रामीणों ने मंटू तिवारी के शव के साथ रोड जाम कर दिया. इसका नेतृत्व पांकी के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अमित तिवारी ने किया. जाम सुबह आठ बजे से 10 बजे तक रहा.

जाम की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ आदित्य आनंद, थाना प्रभारी निरंजन उरांव जाम स्थल पर पहुंचे और रापाला के तहत लाभ देने व मंटू तिवारी के तीन पुत्रियों का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया. उल्लेखनीय है कि मंटू तिवारी अपने टेंपो से सवारी लेकर शुक्रवार की शाम मेदिनीनगर जा रहा था. इसी क्रम में बसौरा के शहीद रूपेश सिंह द्वार के समीप अज्ञात बोलेरो ने टेंपो को धक्का मार दिया था, जिससे टेंपो पर सवार पांकी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन रानी कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी.

इस घटना में चालक मंटू तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के विरोध में लेस्लीगंज, बरसैता, झरहा मोड व सगालिम के टेंपो चालकों ने जाम का समर्थन किया व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इधर जाम का नेतृत्व कर रहे अमित तिवारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सक्रियता से काम करे. इसके लिए विशेष गश्ती चला कर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाये. जाम स्थल पर कृष्णकांत चौबे, वशिष्ठ तिवारी, कुलबुल तिवारी, दिलीप तिवारी, किशोर तिवारी, गुड्डू तिवारी, राजाराम पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें