Advertisement
एनएसयूआइ ने कॉलेज में तालाबंदी की
मेदिनीनगर : स्नातकोत्तर में सीट बढाने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया है. मंगलवार को एसएसयूआइ ने जीएलए कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की. इसका नेतृत्व एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष सौरभ पांडेय कर रहे थे. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार तिवारी व जिला सचिव मणिकांत सिंह ने कहा कि […]
मेदिनीनगर : स्नातकोत्तर में सीट बढाने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया है. मंगलवार को एसएसयूआइ ने जीएलए कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी की.
इसका नेतृत्व एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष सौरभ पांडेय कर रहे थे. एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार तिवारी व जिला सचिव मणिकांत सिंह ने कहा कि स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्नातकोत्तर में सीट में वृद्धि करनी चाहिए. छात्रहित में एनएसयूआइ आंदोलन शुरू किया है.
कॉलेज प्रशासन व विवि प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाती है, तो एनएसयूआइ उग्र आंदोलन करेगी. एनएसयूआइ के सदस्यों को प्राचार्य डॉ जयगोपाल धर दुबे ने कहा कि नामांकन सीट बढ़ाना उनके कार्यक्षेत्र से बाहर का विषय है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ही इस मामले में कोई निर्णय ले सकता है. सौरभ पांडेय ने कहा कि इस मामले को लेकर एनएसयूआइ 29 अप्रैल को विश्वविद्यालय जायेगा. प्राचार्य से वार्ता के बाद ताला खोला गया. तालाबंदी में ऋषिकेश दुबे,आशीष शुक्ला,वशीम अकरम,सत्येंद्र राम,जीतेंद्र साव,सुनील कुमार वैद्य,रामजी चौधरी,भोला कुमार व सहित कई लोग मौजूद थे.
आपसू ने दिया 24 घंटे का मोहलत: मेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज में स्नातकोत्तर में नामांकन सीट बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को आपसू ने भी आंदोलन तेज कर दिया. कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के पास प्रदर्शन करने के बाद मांग पत्र सौंपा गया. आंदोलन में आपसू के कमलेश पांडेय, संयोजक राज पांडेय,जिलाध्यक्ष आरके शुक्ला,हेमंत पांडेय,प्रभाकर तिवारी,अखिलेश मिश्र,शांति तिर्की आदि शामिल थे. आपसू ने 24 घंटे की मोहलत कॉलेज प्रशासन को दी है.
नामांकन बंद, विश्वविद्यालय से मांगा मार्गदर्शन : विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा स्नातकोत्तर में नामांकन सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज किये जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने नामांकन बंद कर दिया है. मंगलवार को प्राचार्य डॉ जयगोपाल धर दुबे ने कॉलेज के विभिन्न शिक्षकों व छात्र संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक की. छात्र संगठन के लोग किसी भी परिस्थिति में नामांकन सीट बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए थे.
नामांकन सीट नहीं बढ़ने तक नामांकन बंद रखने का निर्णय कॉलेज प्रशासन ने लिया. प्राचार्य ने कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन मार्गदर्शन दे, इसके बाद ही नामांकन शुरू किया जायेगा. प्राचार्य ने इस संबंध में कुलसचिव को पत्र भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement