मेदिनीनगर : मेदिनीनगर–बेतला मार्ग पर नीलांबर–पीतांबर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन का निर्माण हो सकता है. सदर प्रखंड के टिकुलिया गांव में विवि के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए जो भूमि प्रस्तावित है.
उसमें कुछ ग्रामीणों के विरोध व आ रही अड़चनों को देखते हुए प्रशासन ने विकल्प के रूप में दूसरे स्थल की भी तलाश कर रही है. इसी के तहत मेदिनीनगर–बेतला मार्ग पर डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के आगे एक सरकारी भूमि देखी गयी है. पलामू उपायुक्त मनोज कुमार व कुलपति डॉ फिरोज अहमद ने मंगलवार को उक्त स्थल का निरीक्षण किया. स्थल देखने के बाद कुलपति डॉ अहमद ने इसपर सहमति जतायी है. कहा है कि दोनों स्थल उपयुक्त है.
श्री कुमार ने बताया कि मेदिनीनगर–बेतला मार्ग पर भूसडिया के पास जो भूमि देखी गयी है, वह जल संसाधन विभाग की जमीन है. वहां पर करीब 40 एकड़ जमीन है. इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा.
यह बताया गया है कि जल संसाधन विभाग की जो जमीन है, वह औरंगा बराज के निर्माण के बाद विस्थापित होने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए ली गयी थी. लेकिन उस परियोजना का काम शुरू नहीं हुआ. अंतर विभागीय हस्तांतरण के बाद निर्माण शुरू हो सकता है.