फोटो 24डालपीएच-15कैप्सन-रैली में शामिल हेडलाइन…बेटा पढ़ाना फर्ज है, तो बेटी में क्या हर्ज है… प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. चैनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने स्कूल चलें-चलायंे अभियान के तहत शुक्रवार को विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली. रैली गांधीपुर चौक से होते हुए वापस विद्यालय पहुंची. स्कूली छात्राओं ने- एक बेटी पढ़ गयी, तो सात पीढ़ी तर गयी, बेटा पढ़ाना फर्ज है, तो बेटी में क्या हर्ज है… सहित कई नारे लगाये. मौके पर वार्डेन फुल कुमारी, पूर्व वार्डेन श्वेता सिन्हा, शिक्षिका वर्षा कुमारी, स्नेहलता पाल, लेखापाल दिनेश बडाइक सहित काफी संख्या में छात्राएं शामिल थी. मौके पर वार्डेन फुल कुमारी ने कहा कि शिक्षा सभी के लिए जरूरी है. इससे कोई वंचित नहीं रहे. इसी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व वार्डेन श्वेता सिन्हा ने कहा कि शिक्षा अनमोल है. इसे कोई छीन नहीं सकता. शिक्षित वर्ग ही समाज में बदलाव ला सकता है. इसके लिए सभी को प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर सभी अधिकार है. इसमें लड़का या लड़की का भेद करना कहीं से जायज नहीं है. २
BREAKING NEWS
लीड…चैनपुर में छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली
फोटो 24डालपीएच-15कैप्सन-रैली में शामिल हेडलाइन…बेटा पढ़ाना फर्ज है, तो बेटी में क्या हर्ज है… प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. चैनपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने स्कूल चलें-चलायंे अभियान के तहत शुक्रवार को विद्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली. रैली गांधीपुर चौक से होते हुए वापस विद्यालय पहुंची. स्कूली छात्राओं ने- एक बेटी पढ़ गयी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement