छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के पलवा निवासी 55 वर्षीय मुनी पाल की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. उसके शव को खरडीहा गांव के छड़घटिया के पहाड़ी समीप देखा गया. सूचना मिलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे और शव को लेकर सोमवार की रात आठ बजे थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगायी. मृतक के पुत्र संजय पाल ने बताया कि सोमवार को उसके पिता सुबह आठ बजे घर से बकरी चराने के लिए निकले थे. कुछ घंटे के बाद उसी गांव के मुरचहवा टोला के विजय सिंह ने उसके पिता की हत्या की सूचना दी, जिसके बाद वह वहां पहुंचा तो वह अपने पिता को मृत पाया. शव को देखने से ऐसा मालूम पड़ रहा था कि उसकी डंडे व टांगी के बेत से बुरी तरह पिटाई की गयी है. उसके पुत्र ने बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने बताया कि हत्या के मामलों की जांच की जा रही
BREAKING NEWS
वृद्ध की पीट कर हत्या
छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के पलवा निवासी 55 वर्षीय मुनी पाल की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. उसके शव को खरडीहा गांव के छड़घटिया के पहाड़ी समीप देखा गया. सूचना मिलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे और शव को लेकर सोमवार की रात आठ बजे थाना पहुंचे और न्याय की गुहार […]
है. सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन की जा रही है.
एक माह में सात लोगों की हत्या
छतरपुर थाना में इन दिनों हत्या की घटना में बढ़ोतरी हो गयी है. आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले एक माह में सात लोगों की हत्या कर दी गयी. इसमें मुनी पाल के अलावा सुशीगंज के कुलदीप भुइयां, बरडीहा के सत्येंद्र भुइयां व नासो की एक महिला आदि शामिल है. हत्या की इस घटना से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में सक्रियता नहीं दिखा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement