18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मनिर्भर बने महिलाएं

हरिहरगंज(पलामू) : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशामें उनके द्वारा सक्रियता से काम किया जायेगा. वह महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. श्री मेहता शुक्रवार को स्वयंसेवी संस्था हार्दिक द्वारा पुरानी बालिका उच्च विद्यालय के भवन में संचालित प्रशिक्षण […]

हरिहरगंज(पलामू) : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशामें उनके द्वारा सक्रियता से काम किया जायेगा. वह महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
श्री मेहता शुक्रवार को स्वयंसेवी संस्था हार्दिक द्वारा पुरानी बालिका उच्च विद्यालय के भवन में संचालित प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन के अवसर पर उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अपनी वेतन का आधा खर्च करेंगे. महिलाएं प्रशिक्षित होकर रोजगार से जुड़ेंगे, तो निति रूप से पूरे विधानसभा क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा.
आधी आबादी महिलाओं की होने के कारण उन्हें सशक्त व स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है. उन्होंने संस्था द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यो की सराहना की.
श्री मेहता ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को हौसला बढ़ाने के लिए कहा कि जो प्रशिक्षण प्राप्त कर टॉप स्थान ग्रहण करेंगी, उन्हें सिलाई मशीन नि:शुल्क दी जायेगी. मौके पर संस्था के सचिव सांतनु कुमार ने कहा कि छह माह में महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक पवहारी सिंह, भीम कुमार, टिंकू गुप्ता, बिंदेश्वरी मेहता, रचना कुमारी, पूनम देवी, निशा, रागिनी सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें