छतरपुर : पलामू त्नछतरपुर थाना क्षेत्र के सहरसवा की मति पासवान की पुत्री प्रतिमा देवी ने छतरपुर थाना में आवेदन देकर अपने दूसरे पति राजेंद्र पासवान को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराने का गुहार लगायी है.
आवेदन में प्रतिमा ने कहा है कि उसके पति का दीपक पासवान व अनिल पासवान द्वारा अपहरण कर लिया गया है. उसने कहा है कि 2006 में रमसुदुआ गांव के चांदो पासवान के साथ उसकी पहली शादी हुई थी.
पति से विवाद होने के बाद दोनों अलग रहने लगे. इसी बीच उसका संपर्क चचेरा देवर राजेंद्र पासवान के साथ हुआ. प्रतिमा के अनुसार उसने शादी हिंदू रीति से मथुरा न्यायालय में शादी की. उसे 18 माह की लड़की भी है. इसी बीच राजेंद्र के घरवालों ने जबरन उसकी शादी लठेया के रामकुमार की लड़की के साथ कर दी.
लेकिन राजेंद्र उसके साथ ही रहना चाहता था. इसी बीच 30 अप्रैल को अंबा सतबहीनी में वह राजेंद्र के साथ अपनी छोटी बहन के शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. इसी बीच दीपक व अनिल पासवान वहां पहुंच कर राजेंद्र को घर ले गये. अनिल व दीपक राजेंद्र के परिजन हैं.