25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो के खिलाफ मामला दर्ज

हैदरनगर(पलामू) : थाना के सिघना गांव निवासी नागेश्वर रजवार की पत्नी ललिता देवी के केस की जांच के उपरांत हैदरनगर थाना में सिघना गांव के ही अवधेश यादव व बबीता देवी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज का मामला हैदरनगर थाना में दर्ज किया है. […]

हैदरनगर(पलामू) : थाना के सिघना गांव निवासी नागेश्वर रजवार की पत्नी ललिता देवी के केस की जांच के उपरांत हैदरनगर थाना में सिघना गांव के ही अवधेश यादव व बबीता देवी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज का मामला हैदरनगर थाना में दर्ज किया है.
ललिता देवी ने कोर्ट में दिये आवेदन पर हैदरनगर थाना पुलिस ने जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सिघना गांव निवासी पीड़िता ललिता देवी ने गांव के ही अवधेश यादव व बबीता देवी पर आरोप लगाया है कि 30 सितंबर की सुबह सात बजे घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट की व उनकी पुत्री अंजु देवी की भी पिटाई कर दी. उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि नीची जाति के लोग तुमलोगों को जान से मार देंगे. उन्होंने सोने की बाली भी छीन ली. पुन: 26 फरवरी को उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की. महिला ललिता देवी ने न्यायालय से इस मामले में न्याय की गुहार लगायी है.
न्यायालय ने हैदरनगर थाना को मामले की छानबीन कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया था. त्वरित कार्रवाई करते हुए हैदरनगर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया है. उधर सिघना गांव के ही ग्यासुद्दीन खां ने गांव के ही इम्तेयाज खां, अशरफुन बीबी, भगमतिया देवी व सरियम बीबी पर कंप्लेन केश दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इम्तेयाज खां व अषरफुन बीबी ने जबरन उनके खेत से सरसों की फसल काट ली है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मना करने पर गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में हैदरनगर थाना पुलिस ने जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में चारों को आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें