21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….रसोई गैस बनी घर-घर की जरूरत

तुकबेरा में खुला इंडेन रसोई गैस का एजेंसीडीडीसी ने किया उदघाटनफोटो: 24डालपीएच 4कैप्शन: उदघाटन करते डीडीसी पड़वा(पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के तुकबेरा पड़वा मोड के पास रुद्र इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी खुला. मंगलवार को इसका उदघाटन डीडीसी विंदेश्वरी ततमा ने किया. मौके पर डीडीसी श्री ततमा ने कहा कि रसोई गैस आज घर-घर की जरूरत […]

तुकबेरा में खुला इंडेन रसोई गैस का एजेंसीडीडीसी ने किया उदघाटनफोटो: 24डालपीएच 4कैप्शन: उदघाटन करते डीडीसी पड़वा(पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के तुकबेरा पड़वा मोड के पास रुद्र इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी खुला. मंगलवार को इसका उदघाटन डीडीसी विंदेश्वरी ततमा ने किया. मौके पर डीडीसी श्री ततमा ने कहा कि रसोई गैस आज घर-घर की जरूरत बन गयी है. रसोई गैस के उपयोग से जहां समय की बचत होती है, वहीं पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचता है. घर में लकड़ी व कोयला जलाने से प्रदूषण होता है तथा पेड़ को भी लोग काट देते हैं. लेकिन अब रसोई गैस के उपयोग होने से पेड़ बचेंगे और पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बचेगा. उन्होंने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में गैस एजेंसी का खुलना यह दर्शाता है कि गांव में भी लोग रसोई गैस उपयोग करने के प्रति जागरूक हो रहे हैं. डीडीसी श्री ततमा ने एजेंसी के प्रोपराइटर को ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने की बात कही. एजेंसी के प्रोपराइटर अशोक प्रजापति ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए वह सक्रियता के साथ काम करेंगे. इस मौके पर अनिल मिश्रा, व्यवसायी कृष्णा दुबे, मुन्ना पांडेय, नवीन पांडेय, पंचम प्रजापति, रामजी साव, मोहन पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें