मेदिनीनगर : पलामू में अतिरिक्त बीपीएल में अप्रैल माह से आवंटन नहीं मिला है. अतिरिक्त बीपीएल के तहत वैसे लोगों को अनाज मिलता है, जो गरीब हैं, पर वह बीपीएल सूची में शामिल नहीं हैं.
इसलिए उन्हें अतिरिक्त बीपीएल से जोड़ा गया था. विभागीय सूत्रों के अनुसार पलामू में अतिरिक्त बीपीएल में शामिल लाभुकों की संख्या 40 हजार के आसपास है. मालूम हो कि 2009 में राज्य सरकार द्वारा सर्वेक्षण कराया गया था. जिसमें वैसे लोगों का नाम लिया गया था, जो जरूरतमंद हैं, पर उनका नाम बीपीएल सूची में नहीं था.
सूची तैयार होने के बाद इस सूची के आधार पर राज्य सरकार ने केंद्र से आवंटन भी मांगा था. लेकिन बाद में केंद्र एपीएल के प्राइस पर आवंटन करने पर राजी हुआ था. तब जाकर अतिरिक्त बीपीएल के लिए राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी दी गयी. तब से वैसे लोगों को भी अनाज मिल रहा था.
लेकिन अप्रैल माह से पलामू में इसका आवंटन नहीं मिला है. इसलिए अतिरिक्त बीपीएल में शामिल लाभुकों को अनाज नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि इस बार पलामू में अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. सुखाड़ की स्थिति बन रही है. यद्यपि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में बारिश अच्छी हो रही है.
फिर भी जानकारों का यह मानना है कि जुलाई माह में पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण खेती को जो नुकसान हुआ है, उसमें 20 से 25 प्रतिशत ही भरपाई हो सकती है. ऐसे में यदि पलामू में अतिरिक्त बीपीएल का आवंटन हो, तो कुछ राहत मिलेगी.