18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गा खाने से बिगड़ी तबीयत, दो सगे भाइयों की मौत

मुर्गा खाने से बिगड़ी तबीयत, नहीं करा पाये समुचित इलाज चैनपुर (पलामू) : चैनपुर के बुढ़ीबीर गांव में मुर्गा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से दो सगे भाइयों सुकन भुइयां (60) व उदित भुइयां (55) की मौत हो गयी. चचेरा भाई पंकज बीमार है. पेशाब से खून आ रहा है. रह-रह कर मुंह से खून […]

मुर्गा खाने से बिगड़ी तबीयत, नहीं करा पाये समुचित इलाज
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर के बुढ़ीबीर गांव में मुर्गा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से दो सगे भाइयों सुकन भुइयां (60) व उदित भुइयां (55) की मौत हो गयी. चचेरा भाई पंकज बीमार है. पेशाब से खून आ रहा है. रह-रह कर मुंह से खून निकल रहा है. गरीबी की वजह से ये लोग गांव में ही इलाज कराते रहे.
दम तोड़नेवाले सुकन भुइयां (60) व उदित भुइयां रिक्शा चला कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. बुधवार को गांव में चंदा कर दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार किया गया. इनकी मौत से परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
गांव में इलाज कराते रहे
उदित के पुत्र शंभु भुइयां ने बताया कि चार दिन पहले घर में मुर्गा बना था. इसके बाद से ही उसके पिता व चाचा की तबीयत खराब हो गयी थी. कै- दस्त होने लगा था. गांव में ही ये लोग अपना इलाज करा रहे थे. मंगलवार की शाम अचानक दोनों भाइयों की तबीयत बिगड़ने लगी. गांव के ही डॉक्टर से दवा ली, पर राहत नहीं मिली. मंगलवार की रात करीब दो बजे सुकन भुइयां ने दम तोड़ दिया.
सुबह पांच बजे के करीब छोटे भाई उदित की भी मौत हो गयी. सूचना पर जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह बुढ़ीबीर गांव पहुंचे. उन्होंने सिविल सजर्न से बात कर गांव में मेडिकल टीम भेजने को कहा, ताकि अन्य बीमारों का इलाज हो सके. उन्होंने मृतक के परिजनों को दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. मौके पर मुखिया सीताराम यादव, शमीम अंसारी,अजरुन राम सहित कई लोग मौजूद थे.
फूड प्वाइजनिंग का मामला लगता है
मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग लगता है. परिजनों के मुताबिक, मुर्गा खाने के बाद से ही दोनों की स्थिति बिगड़ी थी. सही समय पर वे लोग अस्पताल आते या फिर जानकार डॉक्टर से इलाज कराते, तो संभव था कि बीमारी ठीक हो जाती. जागरूकता के अभाव में ऐसी स्थिति बनती है.
डॉ राजीव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें