18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 अप्रैल को डॉ कुमार विश्वास मेदिनीनगर में, नवजोत सिंह सिद्धू भी आयेंगे

चेंबर ने किया है हास्य कवि सम्मेलन ठहाके एक शाम मस्ती भरी का आयोजन नवजोत सिंह सिद्धू भी आयेंगे मेदिनीनगर : कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस पागल समझता है.. यह कविता 12 अप्रैल को मेदिनीनगरवासियों को भी डॉ कुमार विश्वास सुनायेंगे. अवसर होगा पलामू चेंबर ऑफ […]

चेंबर ने किया है हास्य कवि सम्मेलन ठहाके एक शाम मस्ती भरी का आयोजन
नवजोत सिंह सिद्धू भी आयेंगे
मेदिनीनगर : कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस पागल समझता है.. यह कविता 12 अप्रैल को मेदिनीनगरवासियों को भी डॉ कुमार विश्वास सुनायेंगे. अवसर होगा पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन का. कुमार विश्वास की यह कविता काफी चर्चित है.
कवि सम्मेलन को लेकर पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स ने तैयारी शुरू कर दी है. डॉ कुमार विश्वास राष्ट्रीय स्तर के कवि हैं. उनकी कई रचना काफी मशहूर हुई है. पलामू में आने के लिए उन्होंने अपनी स्वीकृति दे दी है. इसकी पुष्टि पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने की है. श्री शंकर का कहना है कि पलामू में ख्याति प्राप्त कलाकारों की आने की परंपरा रही है. इस इलाके सांस्कृतिक चरित्र रही है. लेकिन हाल के दिनों में सांस्कृतिक क्षेत्र में सन्नाटा से छा गया है.
इसलिए इस सांस्कृतिक सन्नाटा को तोड़ते हुए एक यादगार शाम के लिए चेंबर ने यह आयोजन किया है. इस कार्यक्रम का नाम ठहाके एक शाम मस्ती भरी रखा गया है. कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है. जल्द ही बैठक कर आयोजन समिति के पदधारियों का चयन किया जायेगा.
डॉ कुमार विश्वास के अलावा इस कार्यक्रम में ठोको ताली की भी गूंज सुनने को मिलेगी. जी हां पूर्व क्रिकेटर और हास्य जगत के चर्चित नाम नवजोत सिंह सिद्धू के भी कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. बताया गया कि इस हास्य कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कवि सुरेंद्र दुबे और मुंबई के गोविंद राठी ने भी आने की सहमति की प्रदान की है. चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर का कहना है कि चेंबर का यह प्रयास है कि ठहाके भरी शाम पलामू के लिए यादगार हो. इसे लेकर सभी चेंबर सदस्य पूरी सक्रियता के साथ जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें