Advertisement
मंगलवारी जुलूस के साथ रामनवमी की तैयारी शुरू
नवयुवक जेनरल व हॉकर संघ सहित कई पूजा संघों ने जुलूस निकाला मेदिनीनगर : पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवारी जुलूस के साथ रामनवमी की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 10 मार्च की शाम विभिन्न पूजा कमेटी ने मंगलवारी जुलूस निकाला. प्रभु श्रीराम व हनुमान जी के जयघोष से वातावरण गूंज […]
नवयुवक जेनरल व हॉकर संघ सहित कई पूजा संघों ने जुलूस निकाला
मेदिनीनगर : पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवारी जुलूस के साथ रामनवमी की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 10 मार्च की शाम विभिन्न पूजा कमेटी ने मंगलवारी जुलूस निकाला. प्रभु श्रीराम व हनुमान जी के जयघोष से वातावरण गूंज रहा था.
मेदिनीनगर में श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल व हॉकर संघ व अन्य पूजा संघों ने मंगलवार की शाम में जुलूस निकाला गया. यह जुलूस बाजार के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया. जुलूस में शामिल लोग महावीरी झंडा लेकर चल रहे थे. डंका-तरशा व बाजे-गाजे के साथ जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल थे. बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जुलूस में शामिल लोग महावीर मंदिर पहुंचे.
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आरती हुई. इसके बाद जुलूस वापस हुआ. इसी तरह विभिन्न पूजा कमेटी ने मंगलवार का जुलूस निकाला. पूजा संघों ने रामनवमी पूजा की तैयारी शुरू कर दी है. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने शिवाला घाट स्थित मंदिर से जुलूस निकाला. जुलूस में जेनरल के पूर्व कमेटी के पदधारी व सदस्य शामिल थे. इसमें दुर्गा जाैहरी, मंगल सिंह, प्रभात उदयपुरिया, नागेंद्र कुमार नागिन सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
इधर हॉकर संघ के जुलूस में संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल, सुनील सिंह, मोहन राम, गंगासागर, श्यामु गिरी, आनंद कुमार, राजेश्वर गिरी, शंकर राम, नंदकिशोर गिरी सहित कई लोग शामिल थे. मालूम हो कि पलामू का रामनवमी पूजा काफी मशहूर है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में रामनवमी पूजा के अवसर पर आकर्षक झांकी निकाली जाती है. रामनवमी का जुलूस देखने के लिए प्रमंडल के सुदूरवर्ती इलाकों से भी लोग शहर आते हैं.
श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के नेतृत्व में विभिन्न पूजा संघों द्वारा पंचमी से ही जुलूस निकाला जाता है. नवमी की जुलूस में अखाड़े के साथ विभिन्न पूजा संघों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जाती है. 10वीं की जुलूस रात में निकलती है. छहमुहान के पास जेनरल द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन होता है और जुलूस के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा संघों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाता है. यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement