हुसैनाबाद (पलामू) : नगर पंचायत के मोहम्मदाबाद निवासी अरशद हुसैन की पुत्री नाजमीन खातून व इसी गांव के वसीर अंसारी के पुत्र शमशाद आलम का निकाह ग्रामीण व प्रशासन की पहल पर बुधवार को मदरसा परिसर में किया गया.
बताया जाता है की दोनों के बीच बीते एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था.दोनों अपने परिवार से चोरी–चोरी चुपके–चुपके मिला करते थे. लेकिन दोनों के परिवार को इनके प्रेम की जानकारी नहीं थी. दोनों ने भाग कर शादी करना चाहते थे. मंगलवार की रात दोनों अपने–अपने घर से निकल कर जा रहे थे.
इसकी जानकारी जब लोगों को हुई, तो इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्रेमी को थाना ले आयी. लड़केवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे. थाना प्रभारी विनोद कुमार मुमरू व ग्रामीणों के पहल पर दोनों का मदरसा के मौलाना मो जुनैद ने निकाह करायी.
मौके पर मो सुलेमान, सगीर अंसारी, मो अलीम, वार्ड पार्षद श्यामबिहारी पासवान, राजकुमार कश्यप, उदय सोनी, मो अनवर, वकील अहमद सिद्दिकी, शहंशाह खान सहित कई लोग शामिल थे.