मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मार्च को होगा. इसे लेक र झालसा के निर्देश के आलोक में कमेटी का गठन कर दिया गया है. पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष केके श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर झालसा द्वारा स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन का निर्देश प्राप्त हुआ था, जिसके आलोक में तीन कमेटी का गठन करते हुए कमेटियों की जिम्मेवारी निर्धारित कर दी गयी है. पहली कमेटी में भू-अजर्न, राजस्व व बिजली के वादों के चिह्न्ति कर रिपोर्ट देगी.
इस कमेटी में जिला जज प्रथम जीके दुबे, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा, अधिवक्ता प्रकाश रंजन को शामिल किया गया है. दूसरी कमेटी में मनरेगा के मामलों को चिह्न्ति किया जायेगा, इस कमेटी में एसीजेएम संजय कुमार नंबर एक, कार्यपालक दंडाधिकारी भागीरथ प्रसाद, अधिवक्ता प्रियरंजन तिवारी, तीसरे कमेटी में वाणिज्य कर, निबंधन, खनन, परिवहन विभाग से संबंधित मामलों को चिह्न्ति किया जायेगा, इसके लिए बनी कमेटी में एसडीजेएम एमके वर्मा, एडीएम विधि व्यवस्था, लालचंद डाडेल, अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय को शामिल किया गया है. पीडीजे ने बताया कि कमेटी अपना कार्य करेगी और प्रत्येक सप्ताह में दो दिन अपने रिपोर्ट डीएलएसए को देगी.
8130 मामलों का निष्पादन
मेदिनीनगर. शनिवार को पांच मेगा लोक अदालत संपन्न हो गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उत्तम आनंद ने बताया कि मेगा लोक अदालत में कुल 8130 मामलों का निबटारा किया गया. मोटरवाहन दुर्घटना के सात मामले निपटाये गये. सचिव श्री आनंद ने बताया कि लोक अदालत अपने उद्देश्यों में सफल रहा. साथ ही इस दौरान कई ऐसे मामले सुलझाये गये, जिससे पारिवारिक विवाद दूर होकर सौहार्द का वातावरण तैयार हुआ. भूमि विवाद के मामले भी सुलङो. दो करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति व भुगतान किया गया.