11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व वार्डन ने वर्तमान वार्डन पर लगाया परेशान करने का आरोप

पाटन (पलामू): पाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पूर्व व वर्तमान वार्डन के बीच विवाद गहरा गया है. पूर्व वार्डन कुमारी विमल ने मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी, मुखिया शिवशंकर प्रसाद व पंसस रामप्रवेश प्रसाद उर्फ टून्नू राज के समक्ष शिकायत की कि वार्डन सविता पाठक उन्हें अकारण परेशान कर रही हैं. उन्होंने रसोइया […]

पाटन (पलामू): पाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पूर्व व वर्तमान वार्डन के बीच विवाद गहरा गया है. पूर्व वार्डन कुमारी विमल ने मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी, मुखिया शिवशंकर प्रसाद व पंसस रामप्रवेश प्रसाद उर्फ टून्नू राज के समक्ष शिकायत की कि वार्डन सविता पाठक उन्हें अकारण परेशान कर रही हैं.

उन्होंने रसोइया को यह आदेश दे रखा है कि वह पूर्व वार्डन से न तो बात करें और न ही खाना दें. इसे लेकर न तो रसोइया द्वारा उन्हें खाना दिया जा रहा है और न ही कोई बात की जा रही है.

इस हालत में आखिर काम कैसे होगा. पूर्व वार्डन की शिकायत सुनने के बाद प्रमुख श्री मांझी ने इस मामले को लेकर आरडीडीइ खगेंद्र कुमार से दूरभाष पर बात की. आरडीडीइ ने भरोसा दिलाया कि वह मामले की जांच करेंगे. जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं वार्डन सविता पाठक का कहना है कि उनके खिलाफ जो आरोप लग रहे हैं, वह गलत है. पूर्व वार्डन का आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें