Advertisement
जेपी महिला बीएड कॉलेज को अनापत्ति प्रमाण पत्र
मेदिनीनगर : एनसीटीइ ने ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया है. जिसमें यह कहा गया है कि कॉलेज एनसीटीइ के सभी अर्हता को पूरा किया गया है. इसलिए इस कॉलेज में भविष्य में भी बीएड की पढ़ाई जारी रहेगी. प्रेस कांफ्रेंस में ज्योति प्रकाश ट्रस्ट के चेयरमैन आनंद शंकर ने यह […]
मेदिनीनगर : एनसीटीइ ने ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया है. जिसमें यह कहा गया है कि कॉलेज एनसीटीइ के सभी अर्हता को पूरा किया गया है.
इसलिए इस कॉलेज में भविष्य में भी बीएड की पढ़ाई जारी रहेगी. प्रेस कांफ्रेंस में ज्योति प्रकाश ट्रस्ट के चेयरमैन आनंद शंकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कॉलेज एनसीटीइ और मानव संसाधन विकास विभाग के सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है. वहीं कॉलेज में बेहतर शैक्षणिक वातावरण भी तैयार हुआ है. यही कारण है महाविद्यालय में पढ़ रही छात्रओं में 96 प्रतिशत डिक्सटिंशन से व चार प्रतिशत छात्रओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. श्री शंकर ने कहा कि पलामू प्रमंडल में शिक्षा का बेहतर वातावरण तैयार हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.
महिलाओं को बीएड की पढ़ाई में परेशानी न हो, उन्हें इसके लिए दूर न जाना पड़े. इसी उद्देश्य के तहत कॉलेज की स्थापना की गयी है. उन्होंने कहा कि सत्र 2015 से बीएड की पढ़ाई दो वर्ष की होगी. सत्र 2015-17 के लिए कॉलेज में नामांकन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि स्थान सीमित होने के कारण 15 दिन के अंदर ही नामांकन बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज के निदेशक रजी अहमद और पूरी टीम के सक्रियता के कारण ही कॉलेज की शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग छवि बनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement