21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा असरदार

मेदिनीनगर : भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ नक्सलियों का एक दिवसीय बंद असरदार रहा. मेदिनीनगर निजी बस स्टैंड से विभिन्न मार्गो के लिए खुलने वाली एक भी बसें नहीं चली. यहां से विभिन्न स्थानों के लिए प्रतिदिन करीब 110 बसें खुलती हैं. बंद के कारण वाहन के चक्के थमे रहे. यद्यपि शहर में पेट्रोल पंप,सिनेमाघर […]

मेदिनीनगर : भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ नक्सलियों का एक दिवसीय बंद असरदार रहा. मेदिनीनगर निजी बस स्टैंड से विभिन्न मार्गो के लिए खुलने वाली एक भी बसें नहीं चली. यहां से विभिन्न स्थानों के लिए प्रतिदिन करीब 110 बसें खुलती हैं. बंद के कारण वाहन के चक्के थमे रहे.
यद्यपि शहर में पेट्रोल पंप,सिनेमाघर व दुकानें आमदिनों की तरह खुली रहीं, लेकिन वाहनों के परिचालन नहीं होने के कारण आमदिनों की अपेक्षा शहर में चहल-पहल कम रही.
बंद के दौरान सभी इलाकों में शांति बनी रही. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है. इलाके में शांति कायम रहे, इसके लिए पुलिस गश्त करती देखी गयी. ग्रामीण इलाकों में बंद का व्यापक असर देखा गया. कई जगहों पर बंद का असर सरकारी कार्यालयों पर भी देखा गया.पांकी प्रतिनिधि के अनुसार बंद असरदार रहा. टेंपो छोड़ एक भी बड़े वाहन नहीं चले, कई दुकान भी बंद रहे.
सतबरवा प्रतिनिधि के अनुसार आवागमन जारी रहा. टेंपो चालकों की चांदी रही. पांडू प्रतिनिधि के अनुसार बंद के कारण प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. छतरपुर व हरिहरगंज प्रतिनिधि के अनुसार बंद असरदार रहा. बंद का असर बैंकों व सरकारी कार्यालयों पर भी देखा गया.
बेतला. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ माओवादियों के बंद का असर बेतला में भी देखा गया. सड़कें वीरान रहीं. बैंक बंद रहा. वहीं बेतला नेशनल पार्क भी पूरी तरह बंद रहा. सैलानी तो पार्क देखने पहुंचे, लेकिन उन्हें इंट्री नहीं दी गयी. कुटमू का शिवम जानकी पेट्रोल के बंद रहने से वाहन चालकों को परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें