Advertisement
जनता की सुरक्षा पर बल
डीजीपी ने चेंबर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की, समस्याओं पर चर्चा मेदिनीनगर : डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी राजीव कुमार ने पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स से सीधी बात की. इस दौरान चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने समस्या रखी. उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर शहर थाना अभी तक अधिसूचित […]
डीजीपी ने चेंबर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की, समस्याओं पर चर्चा
मेदिनीनगर : डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी राजीव कुमार ने पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स से सीधी बात की. इस दौरान चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने समस्या रखी.
उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर शहर थाना अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया है. साथ ही शहर को तीन टीओपी में बांटा गया है, लेकिन दो टीओपी के पास आधारभूत संरचना नहीं रहने के कारण उसका अपेक्षित लाभ नजर नहीं आ रहा है.
साथ ही शहर में सुरक्षा का माहौल कायम रहे, इसके लिए चौक -चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की मांग की गयी. साथ ही श्री शंकर ने यह भी बताया कि बाजार क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लग रहे हैं, इस कारण जब कभी कोई दुकान में आग लगती है, तो उन इलाकों में दमकल भी असानी से नहीं पहुंच पाता है. इसलिए यह जरूरी है कि इस पहलू पर गौर किया जाये. इसके अलावा वैसे व्यवसायी जो सुरक्षा के लिए आर्म्स चाहते हैं, पर उन्हें मिल नहीं रहा है.
साथ ही सुरक्षा का भी सवाल उठा. वीडियो कांफ्रेंसिंग में एसपी मयूर पटेल, पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, प्रभातरंजन बरवार, चेंबर की ओर से अध्यक्ष श्री शंकर के अलावा पवन लाठ, उपाध्यक्ष निलेश चंद्रा, राजदेव उपाध्याय, सतीश कुमार, कृष्णा अग्रवाल, दुर्गा जाैहरी, विनोद उदयपुरिया आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement