अगवा बैंककर्मियों की तलाश में छापामारी
पांकी (पलामू) : भारतीय स्टेट बैंक की पांकी शाखा के फील्ड अफसर अनूप कुमार लाल और लेखपाल एंजल केरकेट्टा का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है. एसपी एनके सिंह के नेतृत्व में दोनों को मुक्त कराने के लिए छापामारी जारी है.
अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो व पुलिस निरीक्षक पीके मिश्र शामिल हैं. इस बीच बोलेरो चालक रवींद्र राम के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इनमें कसमार के लक्ष्मणजी उर्फ शिवशंकर यादव, बैजनाथ यादव उर्फ सुधीरजी, केकरगढ़ के कुंदन यादव, जयशंकर यादव, चुलचुल यादव, रूपा यादव व लावालौंग के रोशनजी के नाम हैं.
शनिवार शाम पांकी से रांची जाने के क्रम में अनूप और एंजल के साथ बैंक मैनेजर प्रमोद सिंह को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने अगवा कर लिया था. रविवार को प्रमोद सिंह मुक्त हो गये.
इधर, घटना के विरोध में मंगलवार को एसबीआइ की पांकी शाखा में कामकाज ठप रहा. बैंक में ताला लटका रहा. बैंककर्मियों ने कहा कि जब तक दोनों सकुशल मुक्त नहीं होते, वे लोग काम नहीं करेंगे.