* पाटन निवासी पिता ने बेटी की हत्या की आशंका जतायी
मेदिनीनगर : पाटन के सेमरी गांव के फुलेंद्र बैठा की पुत्री आरती गायब है. होली के चार दिन पहले फोन पर फुलेंद्र की बात आरती से हुई थी. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. आरती की पहली शादी चैनपुर के लाली गांव में हुई थी. पर उसके पति की मौत हो गयी थी. उसके बाद फुलेंद्र ने उसकी शादी आगरा में रहनेवाले एक युवक के साथ करायी थी.
24 अप्रैल 2012 को उसके भाई की शादी थी. उसमें वह भाग लेने आयी थी. फुलेंद्र आरोप है कि इसी दौरान पुलिस में कार्यरत सुधीर पासवान उर्फ बबलू पासवान ने उसे फिर वापस आगरा नहीं जाने दिया. बल्कि उसे अपने साथ रख लिया. पिता फुलेंद्र बैठा का आरोप है कि उसने आरती के साथ शादी भी कर ली थी और मेदिनीनगर के सुदना में किराये का घर लेकर दोनों साथ रहते थे.
फुलेंद्र का कहना है कि होली के चार दिन पहले बात हुई थी, जिसमें आरती ने कहा था कि सुधीर बार-बार यह कहता है कि – अब घरवालों से भी बात नहीं करने देंगे. इसी कारण से जब एक-डेढ़ महीने तक उससे बात नहीं हुई, तो फुलेंद्र ने यह समझा कि ठीक- ठाक होगी. उसका पति बात नहीं करने दे रहा होगा. लेकिन जब काफी दिन हो गये, तो उसकी चिंता बढ़ गयी.
काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. फुलेंद्र के अनुसार उसकी बेटी गर्भवती थी. उसे आशंका है कि पुलिस में कार्यरत सुधीर पासवान उर्फ बबलू पासवान ने उसकी हत्या कर दी है. इस संबंध में फुलेंद्र के बयान के आधार पर पाटन थाना में मामला दर्ज किया गया है. फुलेंद्र का आरोप है कि जब वह इस मामले को लेकर पदाधिकारियों से मिला था, तो उसके बाद उसे धमकी भी मिली थी.
एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है. सुधीर पासवान उर्फ बबलू पासवान फिलहाल चैनपुर थाना में पदस्थापित है. वह पुलिस निरीक्षक का चालक है. फुलेंद्र का आरोप है कि उससे जब उसने अपनी बेटी के बारे में पूछा था, तो उसने कहा था कि, जहां जाना है जाओ, उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है.
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. यदि पुलिस चालक पर लगाये गये आरोप सत्य पाये गये, तो कार्रवाई होगी. मामले का गहन अनुसंधान किया जा रहा है.
।। मुकेश कुमार महतो ।।
पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय)