मेदिनीनगर : सिविल कोर्ट के सेवानिवृत्त पेशकार रामायण सिंह के छोटे पुत्र अनुज कुमार सिंह ने फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया. शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान करेगी. घटना वैसी जगह हुई है, जहां कोई नहीं रहता था.