मेदिनीनगर: शनिवार को गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वयंसेवी संस्था शिव शक्ति पीठ विश्व कल्याण संस्था द्वारा इसका आयोजन किया गया. नवयुवक संघ सार्वजनिक क्लब ने इसे सफल बनाने में सहयोग किया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी की डॉ सुनीता कमल ने महिला व पुरुषों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान कृषि,मशरूम उत्पादन,पशुपालन आदि के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सकता है.
स्वरोजगार के लिए सरकार ने प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहयोग की भी व्यवस्था की है. इसका लाभ उठाने की जरूरत है. क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के डॉ कुमार शैलेंद्र मोहन ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर जोर दिया. मौके पर संस्था के सचिव मुरलीधर,वार्ड पार्षद अंजना देवी, शशिभूषण पांडेय, रॉकी, महेश सहित कई लोग मौजूद थे.