17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नीली ड्रेस में दिखेंगे ऑटो चालक

मेदिनीनगर. मेदिनीनगर शहर में चलने वाले ऑटो चालक अब नीली ड्रेस में दिखेंगे. इसकी शुरुआत शनिवार से हो गयी है. रेलवे स्टेशन परिसर में समारोह आयोजित कर ऑटो चालकों को ड्रेस कोड की शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत डीएसपी मुख्यालय प्रभातरंजन बरवार ने किया. डीएसपी बरवार ने सभी ऑटो चालकों को पहचान-पत्र भी उपलब्ध कराया. […]

मेदिनीनगर. मेदिनीनगर शहर में चलने वाले ऑटो चालक अब नीली ड्रेस में दिखेंगे. इसकी शुरुआत शनिवार से हो गयी है. रेलवे स्टेशन परिसर में समारोह आयोजित कर ऑटो चालकों को ड्रेस कोड की शुरुआत की गयी. इसकी शुरुआत डीएसपी मुख्यालय प्रभातरंजन बरवार ने किया. डीएसपी बरवार ने सभी ऑटो चालकों को पहचान-पत्र भी उपलब्ध कराया. मौके पर श्री बरवार ने कहा कि ऑटो चालकों का ड्रेस कोड हो जाने से इनकी अलग पहचान होगी.

यह शहर के लिए अच्छी शुरुआत हुई है. ड्रेस कोड के साथ-साथ ऑटो चालकों द्वारा अपना पहचान पत्र लगाने से इनकी पहचान आसानी से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि नियम-कानून का पालन करना देश प्रेम का एक हिस्सा है, इससे आपराधिक घटनाओं में भी विराम लगेगा. यात्रियों में भी भय का वातावरण नहीं रहेगा.

ऑटो चालकों द्वारा ड्रेस पहनने व रूट चार्ट का पालन करने से यात्रियों को भी राहत मिलेगी. डीएसपी श्री बरवार ने सभी ऑटो चालकों से नियमित ड्रेस कोड का पालन करने को कहा है. इस मौके पर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के संतोष तिवारी, ट्रैफिक प्रभारी अरविंद सिंह, भाजपा नेता दुर्गा जौहरी, गुड्डू खान, विजय गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, धर्मेंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें