छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के मंदेया में वोट दिये जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें प्रथम पक्ष के जहांगीर खां ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें नवखेश खान, सरताज खान, इफ्तेदार खान, इकबाल, लाडले हसन, दाउद, फइयाज, एजाज, आरिफ, अरमान, फिरोज, रुस्तम व भोला का नाम शामिल है.
दर्ज मामले में कहा गया है कि उपरोक्त लोगों ने मेरे घर आकर कहा कि विधानसभा चुनाव में मेरे उम्मीदवार को वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए उन्हें व पत्नी इशरत जहां व भतीजा आलमगीर खां की. इस दौरान पत्नी के गले से सोने की चैन व कान की बाली लूट ली. वहीं दूसरी पक्ष नुरूल हसन ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें हारून खान, जहांगीर खान, शागीर, जहीर, शकील, मकसूद, आलमगीर, हसनान व इम्तेयाज का नाम शामिल है.
नुरूल हसन का आरोप है कि उन्हें जान मारने के नियत से प्रथम पक्ष के लोग मेरे घर आये और औरतों के साथ र्दुव्यवहार करते हुए मारपीट की और मेरी मोबाइल व नगद 2700 रुपया लूट ली. मारपीट में मेरे घर की महिला निहार फतमा व हाफीज खान को चोटें आयी. थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि चुनाव को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट की गयी. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.