मेदिनीनगर. पलामू जिला मुखिया संघ की बैठक 29 दिसंबर को सुदना स्थित जिला कार्यालय में होगी. यह जानकारी संघ के जिला प्रवक्ता अभय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक 11 बजे से शुरू होगी. इसमें जिला परिषद द्वारा बीआरजीएफ की राशि की बंदरबांट किये जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया जायेगा. जरूरतमंदों के बीच हुआ वस्त्र वितरण फोटो मेदिनीनगर. मुसलीम नगर में शनिवार को अब्दुल हमीद खान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का कार्यालय खोला गया.
उदघाटन के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरित किया गया. ट्रस्ट के चेयरमैन साजिद अहमद खान ने बताया कि समाज के दबे-कुचले लोगों की सेवा व सहायता के लिए ट्रस्ट सक्रिय होकर काम करेगी. मौके पर मुख्य ट्रस्टी इमामुद्दीन खान, सचिव सैयद नदीम अहमद, अजहर रब्बानी, असगर, मोहम्मद अनवर, हाजी शमीम अहमद,फारूक आजम, अबु हुरैर, अनवर हसन, जमाल अंसारी आदि मौजूद थे.
कंबल वितरण आज मेदिनीनगर. तंजीमुल अंसार कमेटी ने गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया है. कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद खलील अंसारी ने बताया कि रविवार को माली मुहल्ला स्थित कार्यालय में 11 बजे से कंबल वितरण किया जायेगा.