मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बैरिया चौक से लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी जमील अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि जमील का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई बार जेल जा चुका है.
वह बैरिया चौक से चलने वाले टेंपो चालक व चौक पर ठेले लगाने वालों से रंगदारी वसूलता है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने जमील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.