मेदिनीनगर. शहर के वार्ड नंबर 16 की पार्षद नीतू सिंह ने अपने आवास पर 200 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. पार्षद श्रीमती सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये कंबल में से 150 कंबल नगर पर्षद से उन्हें मिला है. शेष 50 कंबल वे अपनी ओर से अपने वार्ड क्षेत्र के गरीबों व असहायों के बीच कंबल वितरण की है.
गरीबों को ठंड से राहत मिले. इस उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कंबल वितरण कार्य में विलंब हुआ है. उनहोंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि वार्ड क्षेत्र में जो भी गरीब हैं, उन्हें यथासंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाये, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं.
मौके पर मनोज कुमार सिंह, मनोज पांडेय, राजेश कुमार, शकुंतला देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे. चंद्रवंशी को मंत्री बनाने की मांग मेदिनीनगर. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी को अति पिछड़ा कोटा से मंत्री बनाने की मांग की है. मांग करने वालों में महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी, डॉ महेंद्र वर्मा, डॉ गणेश प्रसाद, दीपक कुमार, रंजन कुमार, बबलू चंद्रवंशी, श्यामलाल चंद्रवंशी, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, नरेश चंद्रवंशी, कामेश्वर चंद्रवंशी, अनिल कुमार सिंह आदि शामिल है. उक्त लोगों ने विधायक श्री चंद्रवंशी के जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है.