मेदिनीनगर : शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर 20-21 जून की रात भिखही मोड़ के पास ट्रकों से जो लूटपाट की गयी थी, उसमें अपराधियों ने मोबाइल भी लूटे थे.
उसी में से एक मोबाइल आरोपी गुड्ड चौरसिया के पास से पुलिस को मिला है, उसमें ऑटोमेटिक कॉल रिकार्डर सेट था, जिससे पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी मिली है कि लूट की घटना के बाद अपराधियों ने आपस में क्या बातचीत की और उसके बाद कहां भागे. अपराधियों के बीच बातचीत का जो रिकॉर्ड मिला है, उसे पुलिस साक्ष्य के आधार पर इस्तेमाल करेगी.
प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) मुकेश कुमार महतो ने बताया कि इस मामले में गुड्ड चौरसिया व दीपक चौरसिया को पकड़ा गया है. गुड्ड चौरसिया पूर्व में भी हत्याकांड के मामले में जेल जा चुका है. दीपक चौरसिया गांव में ही रहता था.
क्या है रिकॉर्ड में
भिखही मोड़ पर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गुडू चौरसिया मेदिनीनगर से बस पकड़ कर रांची जा रहा था. इसी दौरान उसके मोबाइल पर किसी ने सूचना दी कि कांग्रेस चौरसिया पकड़ा गया है.
इस पर वह कहता है कि जानते थे कि इ कांग्रेसवा सबको फंसायेगा. इधर से जो बात करता है, वह कहता है सावधान रहना, पुलिस खोज रही है. डीएसपी श्री महतो का कहना है कि जिनलोगों ने भी इस दौरान गुड्ड से बात की. उसका इस आपराधिक गिरोह के साथ क्या ताल्लुक रहा है, इसकी भी जांच होगी.