Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
हुसैनाबाद (पलामू) : ब्लॉक रोड स्थित कृष्णा नगर निवासी रामेश्वर विश्वकर्मा के पुत्र उमेश कुमार विश्वकर्मा (35) की मौत रविवार को महाराष्ट्र के पुणो में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही उसके घर में मातम छा गया है. उसके मौत पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव, वार्ड सदस्य अखिलेश यादव, विनय […]
हुसैनाबाद (पलामू) : ब्लॉक रोड स्थित कृष्णा नगर निवासी रामेश्वर विश्वकर्मा के पुत्र उमेश कुमार विश्वकर्मा (35) की मौत रविवार को महाराष्ट्र के पुणो में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही उसके घर में मातम छा गया है.
उसके मौत पर विधायक संजय कुमार सिंह यादव, वार्ड सदस्य अखिलेश यादव, विनय सिंह यादव, भाजपा नेता प्रभात कु सिंह उर्फ मुनू सिंह, सुदामा मेहता, राजेश कुमार अंगद किशोर, निरंजन प्रसाद, कन्हाई यादव, चितरंजन प्रसाद, विरेंद्र, शंकर साव, राम जन्म सिंह, शैलेश कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.
साईं परिवार ने भी शोक व्यक्त किया : हुसैनाबाद सा परिवार के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार विश्वकर्मा के अनुज भ्राता उमेश कुमार विश्वकर्मा के निधन पर सा परिवार के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में सुरेंद्र मेहता, जितेंद्र प्रसाद, रेशमा सिंह, उषा देवी, विंदू सिंह, पार्वती देवी, लाल मोहन, उषा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल है.
गीता महोत्सव 28 से : मेदिनीनगर. तीन दिवसीय गीता महोत्सव 28 दिसंबर से शुरू होगा. इसका आयोजन इस्कॉन ने किया है. संस्था के संजय पांडेय ने बताया कि 27 दिसंबर को गीता भवन से नगर कीर्तन शुरू होगा, जो पूरे शहर में भ्रमण करेगा. साहित्य समाज के मैदान में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक गीता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें विद्वानों द्वारा गीता के रहस्य विषय पर प्रकाश डाला जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement