Advertisement
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 दिसंबर को होना है. इसे लेकर गुरुवार को उपायुक्त कृपानंद झा और एसपी मयूर पटेल ने बाजार समिति स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया और मतगणना को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की. इस दौरान मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बताया गया कि […]
मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 दिसंबर को होना है. इसे लेकर गुरुवार को उपायुक्त कृपानंद झा और एसपी मयूर पटेल ने बाजार समिति स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया और मतगणना को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की.
इस दौरान मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बताया गया कि मतगणना को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. पार्किग के लिए बैरिया हाउसिंग कॉलोनी के मैदान को निर्धारित किया गया. यह बताया गया कि मीडिया प्रतिनिधियों का वाहन बाजार समिति के प्रशासनिक भवन तक जायेगा. मतगणना केंद्र पर बीड़ी, सिगरेट, कोई भी मादक पदार्थ के अलावा मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी.
जो भी कर्मियों को मतगणना कार्य में लगाया गया है, उन्हें सुबह पांच बजे मतगणना केंद्र पर पहुंच जाना है. सुबह छह बजे तक सबकी ज्वाइनिंग होगी. निर्धारित सुबह सात बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा. पहला रुझान नौ बजे तक आयेगा. निरीक्षण के दौरान डीसी-एसपी के अलावा डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, जिला सूचना-जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
ऐसी होगी व्यवस्था
पलामू में पांच विधानसभा क्षेत्र है. डालटनगंज, पांकी, विश्रमपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद. जो व्यवस्था की गयी है, उसके तहत डालटनगंज विधानसभा का मतगणना एक हॉल में होगी. वहीं हुसैनाबाद, छतरपुर,पांकी व विश्रमपुर विधानसभा का मतगणना एक ही बड़े हॉल में होगा. इसके लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि पांकी, छतरपुर और हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 मतगणना टेबल लगाया जायेगा.
एक-एक पोस्टल बैलेट के लिए टेबल लगेगा. विश्रमपुर में 17 मतगणना टेबल व एक पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए टेबल लगाये जायेंगे. यह बताया गया कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में 18 टेबल व एक पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए टेबल लगाया जायेगा. चूंकि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर 18 टेबल से बढ़ा कर 22 टेबल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement