मेदिनीनगर : जिले के सभी बीटीएम (प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी), एसएमएस (सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट) व किसान मित्र एक से तीन जुलाई तक सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे व इस दौरान समाहरणालय पर प्रदर्शन करेंगे.
यह जानकारी बीटीएम संजय कुमार ने दी. श्री कुमार शनिवार को आत्मा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद प्रमुख राजकुमारी देवी ने बीटीएम अमित कुमार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है. प्रमुख द्वारा बीटीएम को बेवजह परेशान किया जा रहा है.
जब तक प्रमुख अमित कुमार के ऊपर लगाये गये झूठे आरोप को वापस नहीं लेती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के कारण किसानों को जो भी क्षतिपूर्ति होगी, उसके जिम्मेवार बीटीएम, एसएमएस व किसान मित्र नहीं, बल्कि प्रमुख होंगी. प्रेस कांफ्रेंस में मनोज चौधरी, अखिलेश्वर राम, मुनेश्वर राम, सुशील कुमार, रामयश गुप्ता, प्रवीण राज, प्रशांत तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.