विश्रामपुर : विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले रेड स्टार के प्रत्याशी अनिल मिस्त्री ने सोमवार को डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदाताओं से आरी छाप पर मतदान करने की अपील की. श्री मिस्त्री ने कहा कि चुनाव में कई बहुरुपिये वेश बदल कर मैदान में उतरे हैं. आम जनता को सोच समझ कर मतदान करने की जरूरत है.
जनता के पास यह अवसर है कि वह पूर्व के जनप्रतिनिधियों से विकास का हिसाब ले. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर क्षेत्र के जो भी जनप्रतिनिधि हुए, सबों ने जनता को छलने का काम किया है. श्री मिस्त्री ने पहडगेरूआ, सेवरा, शंकरडीह, पीपरा, जरका, गेरूआ, टोना, गुरी आदि गांवों में जनसंपर्क किया. मौके पर दिनेश चौधरी, राजेंद्र मिस्त्री, राजेंद्र चौधरी, बनवारी भुइयां, लियाकत अंसारी, जीतबंधन पासवान, सद्दीक अंसारी आदि मौजूद थे.