मेदिनीनगर : भारतीय सुराज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह डालटनगंज विस प्रत्याशी पीके सिद्धार्थ ने कहा कि चुनाव में विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा धनबल व बाहुबल का प्रयोग किया जा रहा है. चुनाव में पैसे पानी की तरह बहाये जा रहा है. कई प्रत्याशियों द्वारा हजारों की संख्या में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं.
इस पर चुनाव आयोग को कड़ी नजर रखनी चाहिए. आखिर इतना पैसा खर्च करने वाले प्रत्याशी यदि चुनाव जीतते हैं, तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा या नहीं. साथ ही इन प्रत्याशियों के पास इतने पैसे कहां से आये, इस बारे में भी आयोग को जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करनी चाहिए.
आयोग ने जिस तरह मोटरसाइकिल रैली पर रोक लगायी, उसी तरह होर्डिंग पर भी रोक लगाने की जरूरत है. प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ रेड़मा, जनकपुरी स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा का कांग्रेसीकरण हो गया है. अपराधियों को चुनाव में प्रत्याशी बनाने व चुनाव के दौरान अधिक खर्च करने का काम इन पार्टियों द्वारा किया जाता है.
साफ-सुथरी राजनीति के लिए ही भारतीय सुराज दल का गठन हुआ है. श्री सिद्धार्थ ने रविवार को उपायुक्त व भाजपा प्रत्याशी के बीच हुई घटना की कड़ी निंदा की. मौके पर ज्यूरी के सदस्य गोकुल बसंत, वीरेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.