मेदिनीनगर. कांग्रेस कीराष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी चियांकी हवाई अड्डे पर जुटी भीड़ से उत्साहित दिखी. जब उनकी सभा समाप्त हुई, तो कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के आग्रह पर सोनिया गांधी ने उपस्थित जनसमूह से मिलने के लिए मंच से उतरी, उसके बाद जीप पर सवार होकर भीड़ का अभिवादन किया. कई लोगों ने फूल-माला भी दिया. सभा में श्रीमती गांधी ने विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि 14 वर्ष में से 10 वर्ष तक भाजपा का शासन रहा. इस दौरान अपराध, उग्रवाद बढ़ा. शांति व विकास के लिए कांग्रेस जरूरी है. प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि वह कार्य करते हैं, इसका ढिंढोरा नहीं पिटते. क्योंकि काम से राज्य चलता है,केवल बात से नहीं. 25 वर्ष तक यहां के प्रतिनिधि ने सिर्फ बातों में ही जनता को उलझा कर रखा है. अब विकास का माइंडसेट तैयार हुआ है. जनता सहयोग करे, इसे वह स्वर्ण भूमि के रूप में तब्दील करेंगे. मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता मन्नान मल्लिक, विश्रामपुर अजय दुबे, कांग्रेस के शिक्षा विभाग के स्टेट चेयरमैन श्यामनारायण सिंह, कैसर जावेद, राजद के विश्वनाथ राम ने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने किया.
उपस्थित जनसमूह से मिली सोनिया
मेदिनीनगर. कांग्रेस कीराष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी चियांकी हवाई अड्डे पर जुटी भीड़ से उत्साहित दिखी. जब उनकी सभा समाप्त हुई, तो कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के आग्रह पर सोनिया गांधी ने उपस्थित जनसमूह से मिलने के लिए मंच से उतरी, उसके बाद जीप पर सवार होकर भीड़ का अभिवादन किया. कई लोगों ने फूल-माला भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement